
एंकर – दमोह जिले के पथरिया ब्लाक में आने वाले बेलखेड़ी गांव में एक 14 माह का बच्चा गंभीर एनीमिया से पीड़ित मिला है। उसके शरीर में मात्र 2.0 ग्राम खून निकला था, हालांकि पथरिया एनआरसी केंद्र में दो दिन इलाज के बाद उसके शरीर में 2 पॉइंट खून बढ़ गया है। एक स्वस्थ शरीर में काम से कम 11.30 ग्राम से कम खून नहीं होना चाहिए। उस हिसाब से बच्चों में काफी कम खून है, इसलिए उसे दमोह जिला एनआरसी केंद्र में भेजा गया है, ताकि बेहतर इलाज हो सके। पथरिया एनआरसी प्रभारी भारतीय सैनी ने बताया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता ने दस्तक अभियान के तहत बेलखेड़ी में 14 माह के अभि पिता इमरत अहिरवाल का ब्लड टेस्ट किया था जिसमें उसके शरीर में 2.0 ग्राम खून निकला था पथरिया में दो दिन इलाज के बाद उसके खून में बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी मानक क्षमता से काफी कम है, इसलिए उसे जिला एनआरसी केंद्र भेजा गया है।