
दमोह. दमोह एसडीईआरएफ टीम ने दमोह के पथरिया के पास बैलखेड़ी नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि सागर पीसीआर से दमोह पीसीआर को सूचना मिली कि एक युवक गढ़ाकोटा के ग्राम गोगरा का रहने वाला उमेश चढार उम्र 22 वर्ष ग्राम खेजरा गांव में नदी में स्नान करते समय कूंद गया था, जो दिनांक 4 अगस्त से सागर गढ़ाकोटा की टीमों के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी. नहीं मिलने पर दमोह पुलिस कंट्रोल रूम को बताया गया कि दमोह एसडीईआरएफ सुनार नदी में पथरिया से हटा तक तलाश करें, जहां थाना प्रभारी गढ़ाकोटा रजनीकांत दुबे सहित पुलिस ने तलाश करने की सूचना दी थी. गढ़ाकोटा में तलाश करने पर न मिलने पर आज पथरिया के बेलखेड़ी में दमोह एसडीआरएफ टीम के द्वारा सर्चिंग की गई, जहां तत्काल युवक का शव बरामद कर गढ़ाकोटा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है, जिला कमांडेड हर्ष कुमार जैन के निर्देशन में प्लाटून कमांडर प्राची दुबे और उनकी टीम में अशोक, विनोद, राहुल, हरेंद्र व रोहित सहदेव ने तलाश कर शव पुलिस को सौंपा.