
जिले के दुर्गापुर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने बुधवार की दोपहर जानकारी दी है। अवैध शराब सहित एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने बताया कि देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि धजरई तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें देहात पुलिस थाने की टीम ने दुर्गापुर गांव के पास गाड़ी को रोका, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर के ड्राइवर गाड़ी से कूद भाग गया। इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त किया और चेक किया तो उसमें कार्टन के डिब्बो में अवैध देसी प्लेन मसाला शराब कुल 180 लीटर जब्त की गई। उन्होंने बताया देहात पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। लंबे समय से यह स्कॉर्पियो अवैध शराब का परिवहन कर रही थी, जो ग्रामीण अंचलों में सप्लाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो किस व्यक्ति के नाम है और वह कहां का रहने वाला है, इस मामले की जांच की जा रही है।