
सागर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। युवक परिवार में एकलौता कमाने वाला था। सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत मंगलवार को एक सड़क हादसा सामने आया है। इसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सागर की एकता कॉलोनी अंबेडकर वार्ड निवासी मनीष विश्वकर्मा (42) जो एमआर थे, मंगलवार सुबह अपनी बाइक से देवरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गुरु चोपड़ा के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते एनएच हाईवे की एंबुलेंस के माध्यम से घायल मनीष को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मनीष परिजन में इकलौते बेटे थे। उनके पिताजी का पहले ही निधन हो चुका था। परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी लेकिन सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी लगने पर पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।