
परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम पानी पीने के बाद एक साथ बच्चों की तबियत बिगड़ी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। एक के बाद एक सभी बच्चों की सेहत आधिक बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के ग्राम किंद्रहो में बुधवार शाम दूषित पानी पीने से 10 से अधिक बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही एक बुजुर्ग महिला भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंची, सभी की हालत में सुधार है। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग की टीम गांव में पानी की जांच करने पहुंची है। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम पानी पीने के बाद एक साथ बच्चों की तबियत बिगड़ी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। पहले सभी ने समझा की कुछ देर में आराम लग जाएगा, लेकिन एक के बाद एक सभी बच्चों की सेहत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया। इलाजरत बच्चों में राकेश पिता हल्लू आदिवासी 11, ऋषि पिता हल्लू आदिवासी 7, शांति पिता मन्नू आदिवासी 8, दीपक पिता महेश आदिवासी 7, रत्नेश पिता मल्खू 13, जितेंद्र पिता हल्लू आदिवासी 12 , अनिल पिता दुर्जन आदिवासी 11 और वृद्ध महिला माया पति लक्ष्यू राम आदिवासी का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे एक परिवार के ही हैं। सूचना लगने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तत्काल किंद्रहो गांव में स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग की टीम भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि बारिश के मौसम में दूषित पानी पीने से ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया फैलने के मामले लगातार सामने आते हैं। चार दिन पहले ही बासनी गांव में भी दूषित पानी से ही डायरिया फैला था।