
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव की आज कांवड़ यात्रा टीकमगढ़ शहर में प्रवेश कर गई है, जो कुंडेश्वर में पहुंचकर के जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा से शुरू हुई थी। टीकमगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने 8 अगस्त को अपनी कांवड़ यात्रा बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा से शुरू की थी, जो सोमवार की दोपहर टीकमगढ़ पहुंच गई है। इसके बाद 6 किलोमीटर और चल के आज बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा, इसके साथ ही उनकी यात्रा का समापन हो जाएगा।
85 किलोमीटर की यात्रा
कांवड़ यात्रा में जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, वहीं यह यात्रा कल 85 किलोमीटर की थी, जिसमें ओरछा से चलकर पृथ्वीपुर, बमोरी और अनंतपुरा में इसका विश्राम हुआ। इसके बाद सोमवार की दोपहर टीकमगढ़ शहर में इस यात्रा ने प्रवेश किया जिसमें जगह-जगह स्वागत किया गया।
51 तालाबों की मिट्टी और जल लेकर चल रही है यात्रा
भाजपा के पूर्व विधायक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी यह कांवड़ यात्रा में 85 किलोमीटर की यात्रा के दौरान चंदेल कालीन तालाबों को सहजने का संकल्प लिया गया है। क्योंकि बुंदेलखंड में चंदेल कालीन तालाब जीवन दायनी तालाब है, जो लगातार खंडहर में तब्दील हो रहे हैं उनको बचाने के लिए इन तलाबों का जल और मिट्टी लेकर के कुंडेश्वर धाम में जहां जल अभिषेक किया जाएगा। वहीं मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा ।