
कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। इस दौरान मां और बेटी कुएं में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गांव में कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है।
बता दें कि पूर्णिमा (26) पति कमलेश जो अपनी 10 महीने की बच्ची माधुरी को लेकर खेत पर निराई कर रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिर गई। मां ने बच्ची को कुएं में गिरते देखा तो उसे बचाने खुद कुएं में कूद गई। वहीं, जब पति कमलेश काम से लौटा और घर पर पत्नी और बच्ची नहीं मिली तो कमलेश खेत पर गया। जहां देखा तो बेटी का शव कुएं में उतरा रहा था। वहीं, पत्नी की चप्पलें पानी में उतरा रही थीं।
घटना की जानकारी देर शाम पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेटी के शव को कुएं से निकलवाया, पर मां का शव नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह डीइएफ/एमपी की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कर कुंए की तलहटी से बाहर निकलवाया। मौके पर FSL की टीम और पुलिस, नायब तहसीलदार और टीम जांच में जुट गई है। वहीं, बमीठा थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
गर्ल्स स्कूल में पदस्थ शिक्षिका ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या
छतरपुर जिले में नौगांव शहर के एक वार्ड में किराए के मकान में रहने वाली शिक्षिका ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना नायब तहसीलदार पूजा भोरहरि सदर पटवारी कमलेश गुप्ता एसडीओपी चंचलेश मरकाम थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव को फांसी के फंदे से उतरकर जांच शुरू की है।
इस दौरान मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष और दामाद पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। टीकमगढ़ जिले के पलेरा निवासी मृतिका के भाई शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी बड़ी बहन सोनाली विश्वकर्मा नौगांव के वार्ड क्रमांक 3 स्टेडियम के पीछे राकेश यादव के मकान में किराए से ऊपर वाले पोर्सन में अकेली रहती थी। जो शहर के गर्ल्स स्कूल में वर्ग एक में शिक्षिका के रूप में पदस्थ थी। सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग मेरी मां के नंबर पर फोन आया कि तुम्हारी लड़की ने फांसी लगा ली।
सूचना मिलते में अपने पिता राजेंद्र विश्वकर्मा मां ऊषा और छोटी बहनों के साथ नौगांव आया। जहां मेरी बड़ी बहन सोनाली किचन में दुपट्टा से छत के कूदे से लटकी हुई थी। बताया गया रविवार की देर रात सोनाली ने फांसी लगा ली थी। जब सुबह होने के बाद भी दरवाजे के गेट नहीं खुले तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने खिलाड़ी से देखा तो सोनाली फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, जिसकी सूचना परिजनों और थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर जांच शुरू की है।