
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बमीठा के सद्दूपूरा निवासी की बेनीगंज बांध भोले शंकर के मंदिर में करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लखन पिता रंजीता अहिरवार (40) बेनीगंज बांध में पौधा रोपड़ की रखवाली करता था। सुबह 11 बजे पत्नी अर्चना रोटी (खाना) लेकर आई तो लखन अहिरवार पीने के लिए पानी भरने को रामचरण पटेल के आश्रम गया, जहां पानी भरने के बाद विद्युत तार को ऊपर उठाया तो उस तार में कट था, जिसे हाथ की उंगलियों में करंट लग गया, जिससे लखन अहिरवार की मौत हो गई।
जब लखन अहिरवार पानी लेकर प्लांटेशन नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी अर्चना अहिरवार मंदिर के कुआं पर गई, जहां लखन अहिरवार को देखकर स्तब्ध रह गई और रोने लगी, अर्चना अहिरवार की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। इधर, घटना और मामले की जानकारी लगाने पर थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।