
रीवा जिले के सगरा थाना अंतर्गत ग्राम कपुरी पोस्ट सथिनी निवासी 17 वर्षीय अर्पित विश्वकर्मा बीते 12 सितंबर से लापता है। करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परेशान परिजनों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द अर्पित की तलाश की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
दोस्तों से मिलने के बाद नहीं लौटा घर
परिजनों ने बताया कि अर्पित 12 सितंबर की रात करीब 10 से 12 बजे के बीच गांव में बाहर से आए दो दोस्तों से मिलने निकला था। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला।
घरवालों ने पहले आसपास और गांव में उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो 14 सितंबर को सगरा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिजन बोले- पुलिस ने कॉल डिटेल तक नहीं निकाली
अर्पित के पिता सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद अब तक थाना सगरा पुलिस ने न तो अर्पित के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली और न ही कोई ठोस तलाश शुरू की है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर उसके बेटे का पता लगाया जाए। फिलहाल परिजन तनाव में हैं और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए लगातार दबाव बना रहे हैं।
वहीं पूरे मामले में सीएसपी राजीव पाठक ने कहा-
लापता युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस तकनीकी माध्यमों से भी जांच कर रही है और जल्द ही कोई जानकारी सामने आएगी।