
दमोह में बुधवार सुबह स्थानीय घंटाघर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किए गए स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में शामिल दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह और दमोह विधायक जयंत मलैया ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता और कई स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए स्वच्छता और स्वच्छता वाली सोच बहुत जरूरी है। साफ सफाई रखने से हम कई तरह की बीमारियों से बचते हैं और हमारे आसपास का माहौल भी बहुत सुंदर हो जाता है। इसलिए हम सभी को यह जवाबदारी उठानी चाहिए कि हम अपने घर, दुकान और ऑफिस में और आसपास साफ सफाई रखें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह समाज में स्वच्छता जरूरी है उसी तरह व्यक्ति के विचारों में भी स्वच्छता आवश्यक है, क्योंकि जिस तरह स्वच्छता हमारे घर और हमारे शहर को बीमारियों से बचाती है वैसे ही एक स्वच्छ विचारधारा हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाती है। खासतौर पर देश के युवाओं की यह जवाबदारी है कि वह अपने देश के हित में सोचें और कुछ ऐसा करें जिससे पूरी दुनिया में हमारे भारत देश का नाम हो। यही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मनसा है।
इस मौके पर मौजूद दमोह विधायक जयंत मलैया ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।