
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ा में बने सरकारी वेयर हाउस में चोरों ने सेंध लगाई। चोर चैनल गेट और मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 80 बोरी मूंग व 20 बोरी सरसो लेकर फरार हो गए। चोरी गए अनाज की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी विपुल जैन निवासी वार्ड नंबर 10 सागर रोड रहली ने थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनका एमके वेयर हाउस ग्राम रमगढ़ा, खैराना तिगड्डा चांदपुर रोड पर है। यहां सरकारी मूंग, सरसो, सोयाबीन और मसूर का भंडारण है। रोजाना की तरह रात में गोदाम बंद किया गया था। सुबह करीब 11 बजे जब मैनेजर शैलेश बैरागी ने ताला खोला तो चैनल गेट और मैन गेट के ताले टूटे मिले।
गिनती में सामने आई चोरी
सूचना पर सरकारी वेयर हाउस मैनेजर बलराम पटेल भी मौके पर पहुंचे। तीनों ने अंदर जाकर जांच की तो पाया कि गोदाम के पीछे के गेट क्रमांक 2 के ताले भी टूटे हुए थे और माल बिखरा पड़ा था। गिनती करने पर 80 बोरी मूंग और 20 बोरी सरसो गायब मिली। प्रत्येक बोरी का वजन 50 किलो है।
कुल कीमत करीब 4 लाख रुपए
पुलिस के मुताबिक चोरी गया माल करीब 100 बोरियां हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र सक्रिय
पुलिस ने बताया कि गोदाम के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।