
एंकर / सागर के हरिसिंह गौर बस स्टैंड से से ही होगा बसों का संचालन लगातार चल रहे विवाद,हड़ताल के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की सीएम और डिप्टी सीएम एवं प्रभारी मंत्री से चर्चा के बाद हुए निर्णय से फैसला लिया गया है नए एवं पुराने बस स्टैंड दोनो एक साथ संचालित होंगे। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनता की परेशानी को देखते हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले के जनप्रतिनिधियो से चर्चा की है आज 16 अगस्त को एक बैठक के माध्यम से स्थिति साफ हो जाएगी । पुराने बस स्टैंड के संचालन शुरू होने से व्यापारियों एवं मुसाफिरो को दुगने किराए एवं समय की बचत होंगी। पुराने बस स्टैंड के संचालन शुरू होने से यात्रियों व्यापारियों एवं बस ऑपरेटरो ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का आभार माना है