
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू होंगी। प्रतिमाह इसकी समीक्षा होगी।
उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) का दौरा कर वहां निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन और बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शुक्ल ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त से फोन पर बात कर प्रस्तावित परियोजनाओं की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सागर एक महत्वपूर्ण केंद्र है, और यहां मेडिकल सीट्स को 100 से बढ़ाकर 250 करने की योजना है। उन्होंने घोषणा की कि वे सागर जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में प्रतिमाह दौरा करेंगे, जिससे बीएमसी के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा।
कैथ लैब, न्यूरोलॉजी, और कैंसर अस्पताल की प्रगति की समीक्षा के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने जानकारी दी कि रीवा मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की नई मशीन का ऑर्डर किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सागर की मशीन भी इस सप्ताह ऑर्डर की जाए। उन्होंने बीएमसी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डीपीआर तैयार कर टेंडर जारी करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों को जल्द से जल्द स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने चमेली चौक अस्पताल के जीर्णोद्धार के बाद वहां सामान्य प्रसव सेवाएं शुरू करने के भी निर्देश दिए। इस संदर्भ में उन्होंने कलेक्टर संदीप जी आर और सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी
MMR और IMR को कम करने की आवश्यकता पर जोर
मंत्री ने मेटरनल मोरटेलिटी रेट (एमएमआर) और इंफैंट मोरटेलिटी रेट (आईएमआर) को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि स्त्रीरोग विभाग में प्राध्यापकों के अतिरिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे पीजी सीटों में वृद्धि होगी और गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बीएमसी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर खाली जगह में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि कैंसर अस्पताल के बंकरों का निर्माण कर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने न्यूरोसर्जन के पदों के निर्माण के लिए भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
डॉ. सुनील सक्सेना को सराहा
बैठक के दौरान, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सुनील सक्सेना की प्रशंसा की, जो कैंसर एवं अन्य बीमारियों के उपचार में सक्रिय हैं। बीएमसी में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 650 कर्मचारियों की आवश्यकता बताई गई, जिसके लिए उप मुख्यमंत्री ने त्वरित स्वीकृति की बात कही। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों और चिकित्सकों से मुलाकात कर विभागीय जानकारी प्राप्त की।