
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सिलवानी जिला रायसेन के निवासी हैं और आदतन अपराधी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके घर से चोरी का सामान बरामद किया है।
सागर जिले के जेसीनगर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों चोर रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, 14 अगस्त को फरियादी शिवानंद सोनी पिता सुरेश सोनी (21) निवासी संत रविदास वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान (पोद्दार ज्वेलर्स) ग्राम सरखड़ी थाना जेसीनगर में चोरी हो गई है। चोर दुकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 93,000 रुपये का माल चोरी कर ले गए हैं।
पुलिस ने घटना की जांच के दौरान अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर सिलवानी जिला रायसेन में हो सकते हैं। पुलिस टीम सिलवानी पहुंची तो चोर टीम को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू उर्फ जमूरा पिता रमेश गौंड ठाकुर (34), शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड ठाकुर (19) साल हैं। दोनों सिलवानी जिला रायसेन के निवासी हैं और आदतन अपराधी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके घर से चोरी का सामान बरामद किया है।