
रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर गेंहू भरने पहुंचे दो ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने एक दूसरे पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दमोह रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर गेंहू भरने पहुंचे दो ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने एक दूसरे पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची है और घायलों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
सागर नाका चौकी के पीछे रहने वाले ट्रक ड्राइवर लक्ष्मी सेन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एफसीआई का रैक लगा हुआ है, जहां गेहूं उठाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रक पहुंच रहे हैं। रविवार की दोपहर वह अपना ट्रक लेकर पहुंचा था। इसी दौरान दूसरे ट्रक पर बैठे चालक प्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा उसे गालियां दी गई और जब उसने विरोध किया तो प्रकाश ने उसके सिर में चाकू से हमला कर दिया। तत्काल ही अन्य चालकों के द्वारा उसे इलाज के लिए इलाज अस्पताल भिजवाया है।
वहीं पथरिया के रहने वाले ट्रक चालक प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसके ऊपर ट्रक चालक लक्ष्मी सेन ने लोहे की रॉड से हमला किया और उसके साथ कई अन्य चालक भी मौजूद थे। प्रकाश ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने लक्ष्मी पर हमला किया है, क्योंकि लक्ष्मी ने उसके ऊपर हमला किया था। दोनों ही घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों के सिर में गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।