
दमोह जिले के प्रमुख हिंदू तीर्थ क्षेत्र में शामिल जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची है। सुबह 3:30 बजे भोले बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। रात करीब 12 से कतार में खड़े हजारों भक्तों ने भगवान के कपाट खुलते ही उन्हें जल अर्पण करना शुरू किया, जिसका क्रम अभी भी चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रामकृपाल पाठक ने बताया कि आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। इसके साथ ही आज रक्षाबंधन भी है। बीते श्रावण मास के सोमवार में तो सुबह से लेकर रात तक हजारों भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन क्योंकि इस बार रक्षाबंधन है इसलिए दोपहर 2:00 के बाद लोगों की भीड़ कम हो सकती है, हालांकि शाम को फिर वैसे ही भीड़ मंदिर में रहेगी। मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कई तरह के प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में डॉक्टर की टीम मौजूद है, ताकि किसी भक्त को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा से लैस कंट्रोल रूम में मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी पूरे परिसर में नजर बनाए हुए हैं। बारी-बारी से सभी लोग भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के दर्शन कर रहे हैं। एसडीओपी रघु केसरी और चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा पर्याप्त बल के साथ मंदिर परिसर में निगरानी रखे हुए हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।