
देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बाजारों में काफी चहल-पहल भी देखी गई है, लेकिन त्यौहारी सीजन की भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर और लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं और वे बीच बाजार ही पर्स छीनकर भागने जैसी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
खरगोन नगर में रविवार देर शाम स्थानीय खंडवा- बड़ौदा हाइवे पर एक बाइक सवार दंपति लूट के शिकार हो गए। दरअसल बिलाली के रहने वाले मोहन सेन और उनकी पत्नी वंदना सेन बिलाली से खरगोन की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी बीच चलती बाइक पर ही पीछे से आये एक लुटेरे ने वंदना के हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया, लेकिन वंदना ने जब पर्स को अपनी ओर खींचने की कोशिश की तो दंपति बाइक से गिरकर घायल हो गए और लुटेरा पर्स लेकर खरगोन की ओर भाग गया। जिसके बाद दंपति को जिला अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया। इधर दंपत्ति द्वारा बताया गया कि उनके बैग में 10 हजार रुपए के साथ ही सोने की चैन और मंगलसूत्र रखे हुए थे, जो बाइक सवार चोर लेकर फरार हो गया।
वहीं अस्पताल में उपचाररत वंदना सेन ने बताया कि वे लोग बिलाली निवासी होकर पति मोहन सेन के साथ खरगोन जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में पीछे से एक बाइक सवार युवक ने उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। उस खीचतान में पति बाइक से संतुलन खो बैठे ओर वे दोनों बाइक सहित गिर गए। इस दौरान बदमाश बेग लेकर भाग निकला। जिसके बाद हमने बड़े भाई को फोन लगाकर बुलाया और वे हमें अस्पताल लाये
इधर घटना में घायल बाइक सवार मोहन सेन ने बताया कि बिलाली से हम लोग बाइक से आ रहे थे, मैं और मेरी पत्नी और हम लोग खरगोन जा रहे थे। इतने में पीछे से एक बाइक सवार आया, यह स्कूल के पास की घटना है। वह हमारा पर्स छीनकर भागने लगा। तब मेरी पत्नी ने बैग को खींचा। ऐसे में हमारा बैलेंस बिगड़ गया और हम लोग गिर गए। बैग छीनने वाला सिंगल ही बाइक सवार था, जो हमारा बैग लेकर भाग गया, और बैग में रुपये पैसे और सोने की चेन रखी थी। वहीं घायल के बड़े भाई जयंत सेन ने बताया कि वे घर पर थे। ऐसे में उनके भाई का फोन आया कि उन्हें लुटेरे ने गिरा दिया है, जिससे उनको चोट आई है।