
महिला ने अपना नाम निर्मला गोदवानी बताया है, वह भोपाल की रहने वाली है। दमोह स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गई, इसके बाद उसे कुछ जानकारी नहीं है। जो मोबाइल नंबर महिला के द्वारा बताया गया था वह बंद मिला। अब पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है।
दमोह रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात एक महिला ने जमकर हंगामा किया गया और यात्रियों के साथ मारपीट भी की। काफी देर हुए हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को साथ लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आने तैयार नहीं थी। ऐसे में महिला आरक्षक और रेडक्रास के कर्मचारियों की मौजूदगी में उक्त महिला को वन स्टॉप सेंटर लाया गया, जहां वह सुरक्षित है। महिला यहां कैसे पहुंची इस बारे में वह कुछ नहीं बता पा रही थी। अब पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारी उसके परिजनों की खोज कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम निर्मला गोदवानी निवासी भोपाल बताया जा रहा है। यह महिला रविवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर देखी गई थी। उस समय स्टेशन पर यात्री नहीं थे, लेकिन शाम होते ही जैसे ही यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर बड़ी तो महिला ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वह कभी यात्रियों का बैग लेकर भागती तो कभी उनके साथ मारपीट करती। प्लेटफार्म क्रमांक दो पर हंगामा करने के बाद वह प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आ गई और यहां भी यात्रियों को परेशान करना शुरू कर दिया। रात करीब 10 बजे इस बात की सूचना पुलिस को लगी।
सीएसपी अभिषेक तिवारी के द्वारा पुलिस टीम रेलवे स्टेशन भेजी गई और महिला को किसी तरह स्टेशन से बाहर लाया गया, लेकिन वह साथ आने तैयार नहीं थी और उसके द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा था। पुलिस को इस बात की चिंता भी थी कि महिला को अकेला छोड़ने पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो जाए। ऐसे में महिला आरक्षकों ने महिला को किसी तरह ऑटो में बैठाया और वन स्टॉप सेंटर लेकर पहुंची। पहले उसकी उम्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी, जिससे उसे वृद्धा आश्रम में रखने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन जब महिला की उम्र 60 से कम समझ आई तो उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।
महिला जब वन स्टाफ सेंटर पहुंची तो उसने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया