
यह अवैध शराब जबेरा से हटा ले जाई जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह अवैध शराब किस शराब ठेकेदार द्वारा सप्लाई की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ही इस बात का खुलासा कर सकते हैं।
दमोह जिले की हिंडोरिया थाना पुलिस ने रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व रविवार की रात को 50 पेटी अवैध शराब एक मारुति वैन से ज़ब्त की है। साथ ही, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लाखों रुपये की इस अवैध शराब को शराब माफिया द्वारा बाजार में खपाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह प्रयास विफल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हिंडोरिया थाना क्षेत्र की बांदकपुर चौकी के अंतर्गत, रविवार की रात को एक मारुति वैन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही थी। इस बारे में मुखबिर से बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्र को सूचना मिली। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और हिंडोरिया थाना प्रभारी सरोज ठाकुर को इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई और मारुति वैन को रोका गया, जिसमें 50 पेटी अवैध शराब पाई गई। साथ ही, मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अवैध शराब ज़ब्त कर, तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब जबेरा से हटा ले जाई जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह अवैध शराब किस शराब ठेकेदार द्वारा सप्लाई की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ही इस बात का खुलासा कर सकते हैं।