
सागर के बीना रेलवे स्टेशन से लापता युवक की तलाश के लिए परिवार वालों ने सागर संभाग आईजी कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपा है। एक साल पहले युवक बीना से अपने घर जा रहा था। लेकिन अचानक वह गायब हो गया।
पुलिस और परिवार वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। गायब युवक अपनी 5 बहनों में इकलौता भाई है। रक्षाबंधन त्योहार पर बहनें अपने भाई के लौटने का इंतजार कर रही हैं।
दरअसल, ओमकार चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी ग्राम ततारपुरा (निवाड़ी) सागर जिले के बीना में रहकर ठेकेदारी कर रहा था। उसने पेटी पर कॉलेज का काम लिया था। 14 सितंबर 2023 को ओमकार अपने घर ततारपुरा जाने के लिए बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जिसके बाद वह गायब हो गया। मोबाइल बंद होने और घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने तलाश शुरू की। बीना पहुंचे। लेकिन ओमकार का कहीं कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बीना जीआरपी और लोकल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
लापता ओमकार के जीजा संदीप कौशिक निवासी टीकमगढ़ ने बताया कि घटना दिनांक से करीब दो माह पहले ओमकार चतुर्वेदी बीना आया था। यहां पेटी पर ठेका लेकर कॉलेज का निर्माण करा रहा था। 14 सितंबर 2023 को वह घर जाने के लिए बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। लेकिन वह घर नहीं आया। ओमकार का फोन बंद होने पर उसे तलाशते हुए बीना पहुंचे। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें ओमकार दो बैग लिए रेलवे स्टेशन परिसर में जाते हुए दिखा। लेकिन वह न तो प्लेटफॉर्म पर दिखा और न ही बाहर जाते हुए। बीना बस स्टैंड पर भी बाइक से जाते हुए दिखा था।