
धार। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धार में चल रहे 48 दिवसीय भक्तामर महामंडल विधान के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 1008 श्री श्रेयांशनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव पर्व मनाया गया। मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने बताया कि दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा इस आयोजन में निवार्ण लाडू चढ़ाने व सौर्ध इंद्र व विधान में विशेष योगदान श्रीमती कुसुम, लक्ष्मी राजेंद्रजी बांझल परिवार को प्राप्त हुआ। विधान में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य कमल कुमार राकेश गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ। 48 दिवसीय विधान के अंतर्गत प्रतिदिन संध्या में आरती एवं सामूहिक पाठ का आयोजन होता है। सोमवार को विधान का 29 दिन था। संध्या में विधान के पश्चात मंदिर जी में और जिनवाणी को मंत्रोचार के साथ रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। 48 दिवसीय विधान में समाज के पदाधिकारी, महिला मंडल एवं समाजजन सहयोग दे रहे है।