
फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
दमोह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी एक्ट में कोटे मे कोटे को हाल ही में दिए गए फैले के बाद से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों आक्रोश व्याप्त है। जिनके द्वारा 21 अगस्त को सम्पूर्ण भारत बंद करने का आह्वान किया गया था। जिसके विरोध में आज राष्ट्र व्याप्ति आह्वान पर दमोह में भी बंद का असर देखने को मिला।
जहां अहिरवार समाज के विभिन्न अनुसंघिक संगठनों, एससी एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा अम्बेडकर चौक से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए फैसले के विरोध में शांति पूर्ण तरीके से रैली निकाली गई। और हजारों की संख्या में लोगों ने इस रैली में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज किया गया।
यह रैली शहर के अम्बेडकर चौक से प्रारंभ होकर कीर्ति स्तंभ, बस स्टैंड, घंटाघर होते हुए पुनः अम्बेडकर चौक पहुंची। जहां रामकुमार स्कूल के सामने लगाए गए विशाल पंडाल में इस रैली का समापन किया गया। वहीं मौजूद लोगों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम आर एस वांगरी, तहसीलदार मोहित जैन को एक ज्ञापन सौंपा गया।
वही हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति निर्मित न हो इसके चलते पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा जिले भर से पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया।