
जिले के ग्राम धनगौर गुंजी में कोपरा नदी में मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नागरिकों से कहा हैं नदी में जाने वाले सतर्क और सुरक्षित रहें। आज यहां कोपरा नदी किनारे बसे गांवों में कोटवार को कोपरा नदी में मगरमच्छ दिखा हैं। उन्होंने कहा हैं कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे ना जाए और ना किसी को जाने दें। वनमण्डलाधिकारी एम एस उईके ने नदी तालाबों के किनारे रहने वाले आमजन से कहा हैं जहां मगरमच्छ की सूचनाए मिल रही हैं, उस क्षेत्र से दूरी बना कर रखें। उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को समझाईश दी हैं कि कोपरा नदी में मगर देखा गया हैं, इसलिए सबको यह समझाइश देकर सचेत किया गया हैं कि निस्तार हेतु घाटों पर नदी किनारे एवं पुल के किनारे ना जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो, सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
