
युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसकी मामी पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। मामी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के पिता का देहांत हो चुका है। वह मामा-मामी के साथ रहती है।
दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुरा इलाके में बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसकी मामी पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेंद्र लगातार युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। गुरुवार को उसने मामी के सामने भी इस तरह की हरकत की, और जब मामी ने इसका विरोध किया, तो उसने उनके सिर पर चाकू से हमला कर दिया। युवती के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है, इसलिए उसकी देखभाल की जिम्मेदारी मामा और मामी पर है। घटना के समय युवती की मां काम पर गई हुई थी, और इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया। मामी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल महिला के बयान के आधार पर आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।