
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा में “विकासखंड स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पटेरा मुकेश गूजरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जे.एस.अहिरवाल, शिक्षाविद डॉ. एन एस.राजपूत, मोहनलाल ताम्रकार, प्रकाश गुप्ता एवं महेश जैन रहे। समय स्कोर के रूप में मुलायम सिंह राजपूत एवं लक्ष्मण विश्वकर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चयन समिति ने आदेशानुसार प्रदर्शन के आधार पर विकासखंड स्तर पर दो शिक्षकों का चयन किया गया, जिनमें शिक्षक शासकीय हाईस्कूल राजाबंदी कैलाश कुर्मी एवं शिक्षिका माध्यमिक शाला मुड़ा संध्या तंतुवाय को जिला स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी के लिए चयनित किया। चयनित शिक्षक एवं शिक्षिका को शाल, श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में शिक्षक उमाकांत गौतम भाटिया, शरद कुमार अठया, शिक्षक इटवा हीरालाल एवं संदीप बोरकर शिक्षक सलैया ने अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के अंत में आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गूजरे ने व्यक्त किया।