
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। डॉक्टर लामबंद हैं और सड़क पर उतर हे हैं। डॉक्टरों के साथ-साथ अब आम लोग भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों के साथ-साथ आम लोग भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शहडोल जिले के बुढार नगर में भी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है।
शहडोल के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की। वर्तमान में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही हैं। बुढार नगर के निवासियों ने कोलकाता की घटना के विरोध में मृत डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज एक मौन रैली निकाली। रैली के बाद, तहसीलदार भावना डेहारिया को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देने की मांग की गई:
1. महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, और डेटिंग हिंसा जैसे अपराधों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।
2. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए।
3. देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कानून बनाए जाएं।
4. कोलकाता की घटना की विधिवत जांच कर दोषियों को अतिशीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं, जिससे ऐसे अत्याचारों पर रोक लग सके।
बीते दिनों शहडोल मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी इस घटना के विरोध में ओपीडी बंद कर सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था।