
दमोह देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्वाल मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के खदान में डूबने की आशंका के चलते तलाश की जा रही है। खदान के पास व्यक्ति के कपड़े, जूते, छाता, पानी की बाटल लाठी रखी मिली है। बताया गया है कि नन्हे भाई यादव 48 खदान के पास भैंसों को चराने के लिए गया था। दोपहर में वह घर से निकला था। बताया गया है कि भैंस खदान में उतर गईं थीं जिन्हें बाहर निकालने के लिए नन्हेभाईपानी में उतरा था और गहराई में जाने से डूब गया। जबकि भैंसे बाहर आ गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।
वहीं दमोह से एसडीआरएफकी टीम को बुलाया गया। लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। परिजन बाबू यादव ने बताया कि नन्हेभाईबोल नहीं पाता था, दोपहर में घर से निकला था। लोगों ने खदान के पास उसके कपड़े, जूते व छाता रखे देखे तो घर पर जानकारी दी।