
दमोह –शहर के हृदय स्थल घंटाघर के बीच में सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को आवागमन में खासी मुसीबत हो रही है। गौरतलब है कि बीते साल कायाकल्प अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा घंटाघर के तीन तरफ तो सड़कें बनवाई गई थीं, लेकिन घंटाघर के बीच के हिस्से को छोड़ दिया गया था। जिससे यहां पर पुरानी सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।