
दमोह – जिले के बनवार बड़े घाट में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक बुधवार को व्यारमा नदी के तेज बहाव में बह गया। भूपत (38) पिता बब्बू सिंह लोधी टिकरी पिपरिया गांव का रहने वाला है। वह अपने दो दोस्तों के साथ नहाने आया था। बनवार बड़े घाट स्टाप डेम के सामने तीनों दोस्त नहा रहे थे,उसी दौरान वो तेज बहाव में बह गया।
साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे नहीं देखा तो उन्होंने इसकी सूचना बनवार पुलिस चौकी को दी। बनवार पुलिस चौकी प्रभारी मनीष यादव और बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। लापता युवक खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है,जो नदी में युवक की तलाश कर रही है।