
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार गुरुवार को नगर परिषद कारी पहुंचे।उन्होंने गांव के शासकीय मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ ने बताया कि स्कूल में पदस्थ भृत्य की ओडी (ऑन डेपोटेशन) बीआरसी दफ्तर में लगा दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने डीपीसी को फोन लगाकर ओडी निरस्त करने के निर्देश दिए।
कारी निवासी राजकुमार पांडे ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने नगर परिषद कारी का भ्रमण किया। उन्होंने दीप सागर तालाब पर पहुंचकर घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया।
स्कूल में केंद्रीय मंत्री ने संस्कृत और विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे। पेट्रोलियम और कोयला विषय के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के बारे में बच्चों से जानकारी ली। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में बताया।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने घर और आसपास के क्षेत्र में एक पौधा जरूर लगाए। साथ ही 2 साल तक संकल्प लेकर पौधों की सुरक्षा करें। स्कूल में छात्र संख्या अधिक होने पर केंद्रीय मंत्री ने अतिरिक्त कक्ष बनाए जाने के संबंध में डीपीसी को फोन पर निर्देश दिए।
भृत्य की ओडी होगी निरस्त
मंत्री वीरेंद्र कुमार ने स्कूल के शिक्षकों से समस्या के बारे में पूछा। इस दौरान स्टाफ ने कहा कि स्कूल में भृत्य नरेंद्र आदिवासी की नियुक्ति है, लेकिन उनकी ओडी बीआरसी दफ्तर में लगा दी गई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताते हुए डीसीसी से तुरंत ओडी निरस्त करने के निर्देश दिए।