
पुलिस ने बताया कि खड़ीत गांव के रहने वाले अमित पुत्र रामकिशोर कटारे का शव खिफौना गांव के करू बिछौलिया के घर पर मिला। मृतक के परिवार ने करू बिछौलिया समेत चार लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
भिंड जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक खड़ीत गांव का रहने वाला था, उसका शव गांव से 20 किलोमीटर दूर अटेर थाने के खिफौना गांव में एक शख्स के घर के आंगन में मिला है। घटना के बाद से परिजन और युवक के गांव के लोगों में आक्रोश है। वे पोस्टमॉर्टम के बाद अस्पताल के सामने शव रखकर बैठ गए। इससे भिंड के इंदिरा गांधी चौराहे पर रात में लंबा जाम लग गया। इस दौरान करीब रात एक बजे तक जाम लगा रहा। इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर धरना दे रहे लोगों को खदेड़ा।
पुलिस ने बताया कि खड़ीत गांव के रहने वाले अमित पुत्र रामकिशोर कटारे का शव खिफौना गांव के करू बिछौलिया के घर पर मिला। मृतक के परिवार ने करू बिछौलिया समेत चार लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। गांव के सरपंच पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप है। एएसपी संजीव पाठक ने परिवार वालों की बात सुनी, उन्हें जांच का आश्वासन दिया।
खड़ीत गांव के अमित कटारे की हत्या को लेकर मृतक के परिवार की ओर से कुछ ऑडियो वायरल किए गए हैं। कथित तौर पर यह ऑडियो एक युवती और मृतक के पिता के बीच की बातचीत के हैं। युवती द्वारा पूरे मामले में बताया जा रहा है कि अमित की उसके घर खिफौना गांव में मारपीट की जा रही है, उसको बचाने के लिए आप लोग आ जाओ। बार-बार परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट की जानकारी फोन लगाकर एक युवती मृतक के पिता को दे रही है। इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को भी दी गई है और ऑडियो भी दिए हैं। इस कारण पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।