
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुराग शुक्ला पर्यटन विभाग खजुराहो के मुख्य अतिथि एवं डॉ. उषा त्रिपाठी प्राचार्य महाविद्यालय निवाड़ी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें शुक्ला ने रामराजा ओरछा के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्र पर्यटन मित्र बनकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने पर्यटन मित्र बनने के लिए पात्रता संबंधी जानकारी दी। हरितिका संस्था के संयोजक मनोज नायक ने कहा कि छात्र पर्यटन मित्र बनकर न सिर्फ अच्छी सैलरी अर्जित कर सकते हैं, बल्कि इसके माध्यम से छात्र निशुल्क हवाई यात्रा के साथ अच्छे होटल में भी ठहर सकते हैं।