
छतरपुर से रीवा जाने वाली मां परम ज्योति बस देवेंद्र नगर से सतना रोड की तरफ 2 किलोमीटर दूर स्थित राजापुर मोड़ पर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पलट गई। पलटने से पहले बाइक एमपी 35 एमजे 7593 को टक्कर मार दी। इसमें बाइक चालक कोमल सिंह यादव की मौत हो गई। बस में सवार सवार 40 यात्री घायल हो गए। घायलों में रामसेवक केवट 20 वर्ष पिता जगदीश केवट चंदला, द्रोपदी कुशवाहा 30 वर्ष पति रामगोपाल मानिकपुर कला, पूजा सिंह 35 वर्ष और एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर में किया जा रहा है। घटना स्थल पर देवेंद्रनगर पुलिस द्वारा स्थानीय रहवासियों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकलवाकर निजी वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन देवेंद्र नगर सहित एसडीओपी पन्ना, विधायक राजेश वर्मा, प्रभारी तहसीलदार सहित पूरा राजस्व हमला, नगर परिषद पहुंच गया, लेकिन इन सभी की उपस्थिति के बाद भी मृतक मोटरसाइकिल सवार बीच सड़क पर छत विक्षत अवस्था में पड़ा रहा। शव वाहन न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने में देरी हुई। वहीं 108 एंबुलेंस वाहन पूरे बचाव कार्य के दौरान घटना स्थल पर पहुंचा ही नहीं। प्रभारी तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।