
मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई टीम बीते 24 घंटे से दमोह में मौजूद है। टीम आधार शिला संस्थान के निदेशक डॉ अजय लाल के द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज की जांच कर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से नर्सिंग कॉलेज में जांच करने के लिए पहुंची थी, लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई,
हालांकि रात करीब 11:30 बजे नर्सिंग कॉलेज के पास मीडिया का जमावड़ा होने के बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने कैंपस में मौजूद सीबीआई के अधिकारियों से जाकर जानकारी जुटाई। वापस लौट कर सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के संबंध में हाईकोर्ट ई-आदेश पर भोपाल से सीबीआई की टीम सुबह 10:00 बजे दमोह पहुंची थी, जिसमें लोकल के कुछ पटवारी और एक जज जांच में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन को तो उसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस को इस के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर जो जांच चल रही है, दस्तावेजों की जांच करने के लिए टीम पहुंची है