
दमोह – जिला कुशवाहा समाज संगठन के द्वारा लवकुश जयंती पर शोभायात्रा मुश्की बाबा मंदिर मागंज वार्ड 4 से निकाली जाएगी। शोभायात्रा तीनगुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, अंबेडकर चौक, बैंक चौराहा, बस स्टैंड भ्रमण कर अंबेडकर भवन, कचौरा शॉपिंग सेंटर पहुंचेगी। जहां मंचीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सिंह कुशवाहा सांसद ग्वालियर रहेंगे। साथ ही दमोह जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मंत्रीगण, तथा समाज जन की उपस्थिति रहेगी।