
उमरिया जिले के मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ ने अपनी विभिन्न माँगो को लेकर,वन मंडल अधिकारी एवं उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया है,वहीँ-मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने बताया किआज दिनाँक को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया है,बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व एवं समान्य वन मंडल उमरिया में कार्यरत स्थाई कर्मी, और सुरक्षा श्रमिकों की वेतन विसंगति को लेकर,कई बार समस्याओं से अवगत करवाया गया है, लेकिन आज दिनाँक तक निराकरण नहीं किया गया,एवं सुरक्षा श्रमिक जिन्हें समितियों के माध्यम से चार घंटे सुरक्षा कार्य की छै-हजार रुपये मासिक मजदूरी दी जाती है जबकि सुरक्षा श्रमिक अपने अधिकारी के निर्देशन का पालन करते हुये,बारह से चौदह घंटे कार्य करतें हैं,जहाँ-श्रमिकों को श्रम-आयुक्त दर पर मजदूरी दिलाई जाये,बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में वर्ष दो हजार सात से वर्ष दो हजार चौदह तक ईपीएफ राशि जमा की गई है,जिसकी जानकारी प्रदान की जाये,सुरक्षा श्रमिकों की मजदूरी पर्सनल द्वेष के करण कार्य करने पर भी काट दी जाती है,और कहा जाता है कि, आप लोगों को छुट्टी की कोई पात्रता नहीं है,एवं यह मानवाधिकार का हनन है,जहाँ-ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के निराकरण करने का आग्रह किया जाता है, वहीँ-वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।