
सागर के बीना थाना क्षेत्र की छोटी बजरिया चौकी अंतर्गत आने वाले सतोरिया गांव के एक युवक की स्थानीय नाला पार करते समय पानी में बह जाने से मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन शनिवार को युवक का शव बरामद किया गया है।
सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र की छोटी बजरिया चौकी अंतर्गत आने वाले सतोरिया गांव के एक युवक की स्थानीय नाला पार करते समय पानी में बह जाने से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार को युवक के बहने की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने पानी में उतरकर युवक की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को पानी से निकालने सागर से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन शनिवार को युवक का शव बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि सतोरिया गांव का निवासी चालीस वर्षीय शिवचरण प्रजापति अपने खेत से चारा लेने गया था। चारा लेकर लौटते समय वह रास्ते में पढ़ने वाला स्थानीय गढ़ा घाट पार कर रहा था। लेकिन नाले के रपटे के ऊपर पानी का तेज बहाव होने के कारण वह तेज धार की चपेट में आकर बह गया। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग युवक को तलाशने के लिए पानी में उतरे। लेकिन वह युवक की तलाश नहीं कर पाए। तब लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ नायब तहसीलदार सुशील खरे घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सागर से रेस्क्यू टीम बुलाई।
एसडीईआरएफ की टीम ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन शुक्रवार शाम तक युवक को तलाशने में सफलता नहीं मिल सकी। शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें दोपहर बाद लगभग 500 मीटर दूर शिवचरण का शव किनारे की झाड़ियों मैं अटका मिला, जिसे निकाला गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा है।