
युवक के साथी अभिषेक पटेल ने बताया, हम लोग निदान वाटर फाल घूमने आए थे। अचानक ध्रुव पटेल का नहाते समय पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिरकर पानी के तेज बहाव में लापता हो गया, जिसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई।
दमोह जिले में जबेरा थाना के सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के निदान वॉटरफॉल में शनिवार शाम नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। तत्काल ही वन कर्मियों और पुलिस को सूचना दी गई। रात में लगातार खोजबीन की गई पर युवक का पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से भी पानी में युवक की खोज चल रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर दमोह के देहात थाना क्षेत्र के करैया राख गांव निवासी युवक ध्रुव पटेल अपने दोस्तों के साथ निदान वॉटरफॉल घूमने आया था। खाना खाने के बाद वह वाटरफॉल के नीचे चट्टानों के ऊपर नहाने चला गया। तभी काई लगी चट्टानों से पैर फिसलने ध्रुव निदान वॉटरफॉल के गहरे कुंड में डूब गया। इसके बाद नदी के तेज बहाव में देखते ही देखते लापता हो गया, जिसकी दोस्तों के द्वारा दूर-दूर तक खोज की गई और जब दिखाई नहीं दिया तो पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी लगते ही सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े, सिंग्रामपुर रेंजर आश्रय उपाध्याय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और लापता युवक की तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं लगने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई। लेकिन देर शाम तक लापता युवक का कोई पता नहीं लग पाया। युवक के साथी अभिषेक पटेल ने बताया, हम लोग चार मित्र ध्रुव पटेल, अभिषेक पटेल, चेतराम पटेल, सौरभ पटेल सभी लोग निदान वाटर फाल घूमने आए थे। अचानक ध्रुव पिता सुखदेव पटेल का नहाते समय पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिरकर पानी के तेज बहाव में लापता हो गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।