
दमोह/ हिंडोरिया थाना की बांदकपुर चौकी क्षेत्र के व्यारमा नदी के बड़े घाट से बुधवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ नदी मे नहाने आया युवक भूपत पुत्र बब्बू सींग उम्र 38 वर्ष निवासी टिकरी पिपरिया नहाने के दौरान गहरे पानी के वहाब मे जा पहुंचा और खुद को संभाल नहीं पाया और पानी के तेज वहाव मे वह गया। जिसकी सुचना मिलने के बाद बंदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव एवं एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर नदी मे काटा डालकर युवक की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वही अंधेरा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन रोक दिया और गुरुवार शुक्रवार को बड़े घाट सहित घाट बम्होरी घाट घटेरा में रेलवे पुल के नीचे,मोहली घाट , सहित घाट पिपरिया में भी पुलिस की मौजूदगी में एस डी आर ए फ की टीम ने लगातार व्यारमा नदी के क्षेत्र को खगालते रहे उसके बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा।शनिवार को भी नदी मे कई किलोमीटर तक लापता युवक की तलाश की गई परन्तु चार दिन बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। इससे अब परिजनों की आस भी धीरे धीरे टूटने लगी है और रो रोकर उनका बुरा हाल है। बता दे कि लापता हुए युवक की पत्नी का देहांत पहले ही हो चूका है और उसकी दो पुत्री व एक पुत्र है, युवक अन्य प्रदेशों मे जाकर मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। अब युवक के नदी मे लापता होने और चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगने से जनमानस मे युवक ने हाथ अनहोनी होने की चर्चाए तेज हो गई है। बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यारमा नदी के बड़े घाट से बहे युवक का चार दिन भी पता नहीं चल सका है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी मे युवक की तलाश कर रही है, अब तक टीम ने बड़े घाट से लेकर घटेरा घाट पिपरिया ,कुम्हारी के समीप बर्रट घाट तक लापता युवक की खोजबीन कर ली गई, परन्तु युवक को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।