
शहर में रविवार को वृक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानिकपुर पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की जमीन पर नीम के 1100 पौधे लगाए गए। पौधे लगाने पहुंचे लोगों को आयोजन समिति की ओर से तुलसी का पौधा भेंट किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. योगरंजन ने बताया कि रविवार को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों, महिला क्लबों के सदस्यों के साथ शहर के आम लोगों ने नीम के 1100 पौधे एक साथ लगाए। अभियान में आमजन के साथ सरकारी, निजी कार्यालय, छात्र, जनप्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स और स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग सहयोगी बने।
उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय के तिल अनुसन्धान प्रक्षेत्र मानिकपुरा में नीम के करीब 10-11 फीट लंबे पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान कई लोग परिवार सहित पहुंचे और उन्होंने नीम का पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी, तहसीलदार गोविंद सिंह, गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष अशोक पटसारिया, समाजसेवी सुरेश दौंदेरिया, राहुल मिश्रा, रामकिशोर शर्मा, हरशेष सोनी, अमित श्रीवास्तव, केके अग्रवाल, जीपी यादव, प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर हरिहर यादव, सुशील प्रजापति, राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।