
छतरपुर पुलिस ने पान मसाला व्यापारी के साथ 18 अगस्त को हुई लूट के मामले में रविवार शाम 5 बजे खुलासा किया है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा पुलिस ने लूटी हुई रकम के साथ भाई-बहन सहित 7 अन्य को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। साथ ही आरोपियों के पास से 13 लाख 40 हजार 500 रुपए सहित बाइक जब्त की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की लूट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की। जिसके बाद भौतिक और तकनीकी सबूत इकट्ठे किए गए। मुखबिर से जानकारी ली गई।
वही फरियादी की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया था। शहर के चौराहा सार्वजनिक स्थल, दुकानों सहित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपियों की संबंधित स्थानों पर तलाश की गई।
लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों
- अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर
- टीटी
(20) साल निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर,
- रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद (21) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर,
- सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी पलोटा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3 लाख 50 हजार रुपए और रोशन मंसूरी के पास से 4 लाख रुपये और चांद मोहम्मद के पास से 2 लाख 75 हजार रुपए सहित 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए गए थे। जिसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उसके बाद घटना में शामिल अन्य चार आरोपी
- सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन चांदनी हाल निवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी छतरपुर
- रोशन मंसूरी का भाई आसिफ पिता पीर मोहम्मद निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी छतरपुर
- मोहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खंडिया मोहल्ला महाराजपुर
- शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नत्थू मनिहारी मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास मोहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खनिया मोहल्ला छतरपुर के पास से 1 लाख रुपए नगद और घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक और आसिफ पिता पीर मोहम्मद के पास से 1 लाख 20 हजार नगद और शहजाद उर्फ चंगू के पास से 50 हजार नगद, चांदनी के पास से 45 हजार 5 सौ रुपए सहित 3 लाख 15 हजार 5 सौ रुपए नगद और इस्तेमाल की गई बाइक पल्सर बरामद किए गए।
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक सात आरोपियों से 13 लाख 40 हज़ार 5 सौ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।