
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) का दौरा किया। उन्होंने 1000 से अधिक महिलाओं के कार्यों का निरीक्षण किया।
मध्य प्रदेश औद्योगिकीकरण की राह पर अग्रसर है। उज्जैन भी पीछे नहीं रहने वाला। टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बेंगलुरु की तर्ज पर उज्जैन में भी आईटी पार्क विकसित करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) का दौरा किया। वहां उन्होंने 1000 से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं के कार्य की गुणवत्ता की सराहना की और स्वयं मशीन चलाकर उनके साथ जुड़ाव दिखाया। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ज्योति सिंह, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन राजेश राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राठौर ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास के रोडमैप को प्रस्तुत किया, जिसमें आईटी पार्क, रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले सुविधाओं और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने और देश के प्रमुख उद्योगपतियों को यहां निवेश के लिए आकर्षित करने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने उज्जैन में आईटी पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि मालवा क्षेत्र के आईटी इंजीनियरों को रोजगार के अवसर मिल सकें
उज्जैन में बने कपड़े जा रहे हैं अमेरिका मुख्यमंत्री ने उज्जैन के वस्त्र उद्योग की समृद्धि को पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उज्जैन में बने कपड़े अब अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। उन्होंने इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स और प्लग एंड प्ले सुविधाओं के विकास की योजना पर काम करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत जैन ने बताया कि उनकी इकाई में प्रतिदिन एक लाख से अधिक वस्त्र तैयार हो रहे हैं, जो अमेरिका और कनाडा को निर्यात हो रहे हैं। इस उद्योग में 1000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 4000 तक ले जाने की योजना है।
