
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने अवैध खनन मामले में निर्दोष लोगों को फंसाने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा, ‘रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हो तो उसे भी पकड़कर कार्रवाई करें।’ मंगलवार को जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में जनसुनवाई के दौरान मंत्री खटीक ने 178 आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह ने शिकायत की कि हरपालपुर क्षेत्र में मुरम खोदकर रेलवे विभाग को बेचा गया और बालू माफिया ने लहारदा में उत्खनन किया। कार्रवाई के बावजूद अन्य आरोपियों पर कोई कदम नहीं उठाया गया।