
छतरपुर विद्या भारती महाकौशल प्रांत जबलपुर द्वारा 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, शतरंज, मलखंब, योगा एवं नेटबॉल का आयोजन सिंचाई कॉलोनी स्थित सरस्वती स्कूल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छतरपुर, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला,शहडोल, रीवा और ऊर्जाचल सहित 32 जिलों के 1045 भैया-बहन भाग ले रहे हैं। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयेंद्र सिंह चौहान बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर रेंज डीआईजी ललित शाक्यवार रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सिविल सर्जन डॉ. हृदेश खरे ने की। कार्यक्रम का विवरण प्रांत क्रीड़ा प्रमुख संजय मिश्रा ने प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों की मौजूदगी में सभी भैया- बहनों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा कि शिक्षित होने का मतलब कक्षा पास कर लेना या डिग्री प्राप्त कर लेना नहीं है। शिक्षित होने का मतलब है कि हम एक अच्छे और नेक दिल इंसान बने। खेल हमें टीम वर्क में काम करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. खरे ने कहा कि आप जो भी कार्य करें, पूरी ऊर्जा और मन लगाकर करें। निश्चित रूप से ईश्वर आपको सफलता देगा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मधुरिमा श्रीवास्तवद्वारा किया गया। छतरपुर प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।