
सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
शहर के प्रमुख मार्गों से निकली जागरूकता रैली
एंकर – 39 वे नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज दमोह जिला अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन और सिविल सर्जन डॉ राकेश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली जिला अस्पताल से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों घंटाघर, बस स्टैंड, बैंक चौराहा से होते हुए वापस जिला अस्पताल पहुची जहा पर रैली का समापन हुआ। रैली में सीएमएचओ डॉ मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ राकेश राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा राय, डिप्टी डीपीएम प्रशांत रोहित सहित नेत्र विभाग स्टाफ एवं नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।