
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने डीईओ को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रमोद अहिरवार ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तीन प्रमुख समस्याएं हैं। जिनमें अंशकालीन कर्मचारियों को मई एवं जून 2024 का वेतन भुगतान किया जाए एवं 12 माह का वेतन प्रतिवर्ष दिया जाए।
अंशकालीन कर्मचारियों को हर माह वेतन भुगतान किया जाए एवंबनवार में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारी कमलेश बर्मन, संगीता वर्मन को निकाल दिया गया है उन्हें पुनः सेवा में लिया जाए। इसके अलावा शिक्षा विभाग के शिक्षकों की तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी उच्च पद का प्रभार दिया जाए।
इस मौके परजिला सचिव अभिषेक सिंह राजपूत ने कहा कि शासन द्वारा अंशकालीन कर्मचारियों को वर्ष में 10 माह का वेतन दिया जाता है जो न्यायोचित नहीं है। इस दौरानराकेश हजारी संरक्षक प्रांतीय लिपिक वर्ग, प्रदीप स्वामी तृतीय वर्ग अध्यक्ष, गणेश दुबे, राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष दुबे, बाबूलाल विश्वकर्मा, शेख हनीफ खान, शैलेंद्र अहिरवार, राजकुमार, मेहमूद सिद्दीकी, रचना सेन, बिहारीलाल पटेल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।