
सागर में कर्ज से परेशान एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। कुएं के पास उसकी बाइक मिली थी। बचाव दल ने मशक्कत के बाद कुएं से शव निकाला।
सागर के बहेरिया थाना अंतर्गत बहेरिया चौराहा के आगे एक युवक का शव कुएं में मिला है। शनिवार की देर रात लगभग 4 बजे एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को कुएं से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक सागर के कैंट थाना अंतर्गत भैंसा गांव निवासी बलराम प्रजापति उम्र 27 साल घर नहीं पहुंचा था। जिस पर परिजन बलराम की तलाश कर रहे थे। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि बहेरिया चौराहा के आगे रोड किनारे एक बाइक लावारिस रखी हुई है तथा आसपास कोई नहीं है। सूचना पर परिजन मौक़े पर पहुंचे तो यह बाइक बलराम की निकली। पास में ही कुआं था। परिजनों को संदेह हुआ तो बहेरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी। एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया टीम। तड़के 4 बजे युवक के शव को बरामद करने में सफलता मिली।
परिजनों के मुताबिक बलराम पर काफी कर्ज भी था, जिससे वह अक्सर परेशान रहता था। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया तथा रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। एसडीईआरएफ में टीम मे प्रयास तिवारी, शैलेंद्र कुसमारिया,शिवपाल सिंह जितेंद्र चौहान जितेंद्र कुशवाहा शामिल रहे।