
कई दिनों से ओंकारेश्वर के आसपास के इलाकों में घूम रहा तेंदुआ आज धावड़िया ग्राम में एक खेत में घायल पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खंडवा से रेस्क्यू टीम को बुलाया है साथ ही ग्रामीणों से तेंदुए का पास नहीं जाने की अपील की है।
ओंकारेश्वर के समीप धावड़िया ग्राम के खेत में घायल अवस्था में तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने तेंदुए के रेस्क्यू के लिए खंडवा से टीम बुलाई है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे घायल तेंदुए के आसपास न जाएं क्योंकि वह घायल अवस्था में भी हमला कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से ओंकारेश्वर के आसपास तेंदुए कामूवमेंट था। वन विभाग भी लगातार उसे खोजने की कोशिश कर रहा था लेकिन तेंदुआ कहीं भी दिखाई नहीं दिया। आज सुबह एक खेत में घायल अवस्था में तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामखंडे घटनास्थल पर पहुंचे हैं और लोगों से अपील की है कि तेंदुए के पास नहीं जाएं, वह घायल अवस्था में है और हमला कर सकता है।
ज्ञात हो ओंकारेश्वर के आसपास घने जंगल हैं और कई दिनों से लगातार ओंकारेश्वर सहित आसपास के गांव तेंदुए का मूवमेंट दिखाई दिया था, जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को भी दी लेकिन तमाम कोशिशें के बाद वन विभाग तेंदुए को नहीं खोज पाया लेकिन सोमवार को सुबह धावड़िया ग्राम के खेत में तेंदुआ घायल अवस्था में मिला है। वह कैसे घायल हुआ? या किसी ने उसका शिकार करने की कोशिश की है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।