
अटारी ट्रेन से सागर जा रहे यात्री को पथरिया स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से लात मारकर ट्रेन से बाहर गिरा दिया। काफी देर तक घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा रहने के बाद कुछ युवकों ने उसे देखा तो परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।
जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर चलती ट्रेन से एक युवक को किसी अज्ञात यात्री ने लात मार दी, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर तक उसी अवस्था में पड़ा रहने के बाद रील बनाने वाले युवाओं ने उसे देखा तो परिजनों तक सूचना पहुंचाई। पिता के आने के बाद घायल को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
घायल युवक आकाश नागवंशी 32 ने बताया वह सागर जिले के शाहपुर गांव का रहने वाला है और सूरत में मजदूरी करता है। अटारी एक्सप्रेस में वह दमोह से होते हुए सागर जा रहा था ताकि सागर स्टेशन से वह अपने गांव शाहपुर जा सके लेकिन पथरिया रेलवे स्टेशन के आगे यह हादसा हो गया।
घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले पथरिया निवासी आमिर खान ने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर रील बनाने स्टेशन गया हुआ था, तभी उन्होंने एक घायल युवक को देखा। सबसे पुलिस को और रेलवे स्टेशन प्रबंधन को घटना की सूचना दी लेकिन कोई भी मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद हमने घायल युवक आकाश के मोबाइल से उसके पिता को फोन लगाकर सूचना दी। पिता के पहुंचने पर हमने घायल को एक ऑटो से पथरिया स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां उसका इलाज जारी है।