
चौकीदार भग्गु सेन ने बताया कि वेयर हॉउस से मूंग के लाट से बोरियां गायब थी। इसी तरह गेहूं और चावल के लाट से भी बोरियां कम लगी। गिनती की गई तो बड़ी तादात में बोरियां गायब मिली, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा कृषि विभाग में संचालित शासकीय वेयर हॉउस से अनाज की बोरियां चोरी होने का घटनाक्रम सामने आया है, जिसकी शिकायत लेकर वेयर हॉउस के कर्मचारी तेंदूखेड़ा थाने पहुंचे और आवेदन दिया। शिकायत में बताया गया कि शासकीय वेयर हॉउस से गेहूं, चावल और मूंग की बोरियां चोरी गई हैं, जिन लोगों ने चोरी की है उनके घर में बोरियों में लगे टैग मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला नगर के कृषि उपज मंडी में बने शासकीय वेयर हॉउस का है। सोमवार को जब वेयर हॉउस का चौकीदार पहुंचा ओर वेयर हॉउस खोलकर अंदर देखा तो कुछ बोरियां जमीन पर फ़टी हालत में पड़ी मिली। बाद में उसने देखा तो बोरियों के ऊपर लगे लाट से मूंग, चावल ओर गेहूं की बोरियां गायब थी। खोजबीन की तो चोरों द्वारा एक जंगला की जाली को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना पाया गया।
चोरी के बाद ज़ब अज्ञात चोर बोरियों को ले जा रहे थे तो बोरियों में भरे अनाज के दाने गिरते दिखे। उसके बाद वेयर हॉउस के कर्मचारी एक जगह पहुंचे। जहां नई बोरियों में लगे टैग मिले, उसके बाद कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। वेयर हॉउस के चौकीदार भग्गु सेन ने बताया कि वह सोमवार सुबह ज़ब वेयर हॉउस पहुंचा तो मूंग के लाट के नीचे बोरियां खुली पड़ी थी। उसने देखा तो छलली से भी बोरियां गायब थी। इसी तरह गेहूं और चावल के लाट से भी बोरियां कम लगी। गिनती की गई तो बड़ी तादात में बोरियां गायब मिली। रिकार्ड मिलाने पर पता चला कि वेयर हॉउस से तीस बोरी मूंग, दस बोरी गेहूं और दस बोरी चावल की बोरियां गायब हैं।
पिछले साल 200 बोरी हुई थी कम
वेयर हॉउस में चावल, गेहूं, मूंग, शक़्कर, नमक का बड़ी मात्र में स्टाक रहता है। अज्ञात चोर धीरे-धीरे बोरियों की चोरी करते रहे। चौकीदार के अनुसार, पिछले वर्ष वेयर हॉउस से 200 बोरी मूंग कम हुई थी। उसकी भरपाई मैनेजर ने अपनी जेब से की थी। क्योंकि कोई सुराग नहीं मिला था और कोई पदस्थ नहीं था, लेकिन इस बार हुई चोरी के पूरे सबूत हैं, जिन लोगों ने चोरी की है, उनकी भी पहचान हो गई है। चोर वेयर हॉउस के जंगला से अंदर घुसे और बोरियां चुरा ले गए।
एक दो नहीं कई हैं चोरवेयर हॉउस से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों की संख्या एक, दो नहीं बल्कि अधिक है। क्योंकि जानकारों के अनुसार, पहले बोरियों को निकालने चोर अंदर घुसे होंगे, उसके बाद जंगला से बोरियों को फेंका होगा। बाउंड्रीबाल से बाहर लाया गया है। मामले को लेकर तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार का कहना है, शिकायत आई है जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।